Islamabad:
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्धारित सीमा से अधिक विदेशी मुद्रा रखने के आरोप में हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान की रिहाई के लिए पाकिस्तान ने गम्भीर प्रयास शुरू कर दिए हैं। विदेश सचिव सलमान बशीर ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त शरत सबरवाल को तलब कर उनसे रविवार आधी रात तक इस मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय राजदूत से अनुरोध किया कि वह यह सुनिश्चित कराएं कि अली से पूछताछ के दौरान कोई अधिकारी उनके साथ गलत व्यवहार न करे। अली भारत में एक पुरस्कार समारोह और एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पाकिस्तान लौट रहे थे। उनके 15 सदस्यीय दल के पास से एक लाख डॉलर से अधिक राशि बरामद की गई। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों की करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाना है। बशीर ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहीद मलिक से बात कर राहत की तुरंत रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा, "इस मुद्दे को औपचारिक तौर पर भारतीय विदेश विभाग के समक्ष उठाना चाहिए।" उन्होंने इस बारे में ताजा जानकारी के लिए भारतीय अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में बने रहने को कहा। इससे पहले आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने शाहीद मलिक को बुलाकर अली को सभी कानूनी और अन्य तरह की मदद देने का निर्देश दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, हवाई अड्डा, राहत, जानकारी