इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पेशावर शहर के निकट शनिवार शाम को आतंकवादियों ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के कम से कम 16 तेल टैंकरों को आग के हवाले कर दिया। इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक तेल टैंकर टर्मिनल पर लगभग 50 टैंकर अफगानिस्तान में नाटो सेनाओं को तेल की आपूर्ति के लिए जाने को तैयार थे। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमनकर्मियों को बुलाया गया। अधिकारियों का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, नाटो टैंकर, आतंकवादी