इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और कानून मंत्री बाबर अवान सहित 298 सांसदों एवं प्रांतीय विधायकों की योग्यता पर संदेह प्रकट किया है। इन जनप्रतिनिधियों ने कई बार कहे जाने के बावजूद स्नातक डिग्री के सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कराए। सूची में शामिल सीनेट अथवा उपरी सदन के 21 सदस्यों में अवान, पीएमएल क्यू प्रमुख चौधरी सुजात हुसैन, सीनेट में विपक्ष के नेता वसीम साजद और पीएमएल एन नेता इशाक दर शामिल हैं। इसके अलावा नेशनल असेम्बली अथवा निचले सदन के 112 सदस्य हैं। इसमें विदेश मंत्री कुरैशी सूचना मंत्री कमर जमान कैरा कश्मीर मामलों के मंत्री मंजूर वट्टू शामिल हैं। विपक्ष के प्रमुख सांसदों में नेशनल असेम्बली में विपक्ष के नेता चौधरी निसार अली खान पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी परवेज इलाही तथा पीएमएल-एन नेता जावेद हाशमी शामिल हैं। सूची में पंजाब असेम्बली के 102 विधायक खबर पख्तूनख्वा असेम्बली के 43 और सिंध तथा बलूचिस्तान असेम्बलियां में प्रत्येक के दस विधायक शामिल हैं। चुनाव आयोग ने सीनेट के अध्यक्ष तथा नेशनल तथा प्रांतीय असेम्बलियों के अध्यक्षों को लिखा था कि वे जनप्रतिनिधियों से कहें कि यथाशीघ्र उच्च शिक्षा आयोग को दस्तावेज सुलभ करायें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं