पाकिस्तान ने मंगलवार को सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु क्षमता युक्त कम दूरी की मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने मंगलवार को सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु क्षमता युक्त कम दूरी की मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। समाचार चैनल 'जियो न्यूज' ने खबर दी है कि 'हत्फ' श्रंखला की बैलिस्टिक मिसाइल 'नसर' परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और इसकी मारक क्षमता 60 किलोमीटर है। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' ने सैन्य सूत्रों के हवाले से खबर दी है, "यह त्वरित प्रतिक्रिया यंत्र खतरों को रोकने में सक्षम है।" इससे पहले पाकिस्तान ने फरवरी में परमाणु क्षमता युक्त 'हत्फ-5' क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था, जिसकी मारक क्षमता 1,300 किलोमीटर थी। वर्ष 1947 में विभाजन के बाद दोनों देशों के बीच तीन युद्ध हो चुके हैं। इस दौरान दोनों देशों ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया। भारत ने जिन मिसाइल का परीक्षण किया, उनमें अग्नि, पृथ्वी, अक्ष, त्रिशूल शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तान की प्रमुख मिसाइल में गजनवी, गौरी, शाहीन, बाबर, बक्तर-शिकान आदि शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, परमाणु, मिसाइल, परीक्षण