विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2011

पाकिस्तान में एक और पत्रकार पर हमला

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक पत्रकार एक बार फिर हमले का शिकार हुआ। पुलिसकर्मियों के वर्दी पहने लोगों की ओर से किए गए इस हमले में ब्रिटेन के समाचार पत्र गार्डियन के लिए काम कर चुके पत्रकार वकार कियानी घायल हो गए। कियानी ने कहा कि शनिवार रात राजधानी इस्लामाबाद के सेक्टर जी-8 में पुलिस वर्दीधारी चार लोगों ने उनकी कार को उस समय रोका, जब वह घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि कार रोकने वाले लोगों ने उनसे कहा कि वे उनकी कार की तलाशी लेना चाहते हैं। पुलिस वर्दी पहने लोगों ने कियानी को कार से बाहर खींचा और उसे पीटना शुरू कर दिया। कियानी को बाद में पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया। उनके पीठ और चेहरे पर चोट के निशान थे। उन्होंने अस्पताल से 'डॉन' समाचार पत्र से कहा, मेरी पीठ और चेहरे पर चोट हैं। वे एक पुलिस वैन में आए थे। यह हमला कियानी के उस बयान के केवल पांच दिन बाद किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2008 में संदिग्ध गुप्तचर एजेंटों ने अपह्रत करके उन्हें यातनाएं दी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पत्रकार, हमला