विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

पाक के गृह मंत्री सेना की देश की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी से हुए खफा

पाकिस्तान के गृह मंत्री एहसन इकबाल ने कहा- सेना को आर्थिक मुद्दों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए, गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब होगी

पाक के गृह मंत्री सेना की देश की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी से हुए खफा
प्रतीकात्मक फोटो.
वाशिंगटन: पाकिस्तान के गृह मंत्री एहसन इकबाल ने देश की सेना और सरकार के बीच बढ़ती असहजता के बीच शुक्रवार को कहा कि सेना को आर्थिक मुद्दों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए क्योंकि ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ टिप्पणियों से वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब हो सकती है.

यह भी पढ़ें : कराची का काला सच : रोजाना 83 करोड़ रुपये का अवैध कारोबार

गौरतलब है कि गुरवार को इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने एक निजी टीवी चैनल से कहा था, ‘‘अगर अर्थव्यवस्था की हालत बुरी नहीं है तो बहुत अच्छी भी नहीं है.’’ अमेरिकी दौरे पर गए हुए इकबाल ने वाशिंगटन में कहा कि आईएसपीआर के महानिदेशक को देश की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com