इस्लामाबाद:
पाकिस्तान की गठबंधन सरकार को हिलाने वाले दमदार मौलवी ताहिर उल कादरी ने गुरुवार को घोषणा की कि उनका सरकार के साथ समझौता हो गया है और अब वह चार दिन से जारी प्रदर्शन खत्म करेंगे।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नीत सरकार में शामिल दलों के नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के 10 सदस्यीय समूह से पांच घंटों की बातचीत के बाद कादरी ने अपने समर्थकों से कहा कि दोनों पक्षों ने इस्लामाबाद ‘लांग मार्च’ घोषणापत्र को अंतिम रूप दे दिया है।
कादरी ने कहा कि प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के हस्ताक्षर के बाद इस्लामाबाद के बीचोंबीच स्थित प्रदर्शनस्थल जिन्ना एवेन्यू पर यह दस्तावेज पढ़ा जाएगा।
कादरी के बोलने के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाना और नारे लगाना शुरू कर दिया।
कादरी से बात करने वाले समूह में सूचना मंत्री कमर जमान कैरा, कानून मंत्री फारूक नाइक, वाणिज्य मंत्री अमीन फहीम, धार्मिक मामलों के मंत्री खुर्शीद शाह, पीएमएल क्यू प्रमुख चौधरी शुजात हुसैन, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के वरिष्ठ नेता फारूक सत्तार शामिल थे। यह बातचीत कादरी के बुलटप्रूफ कंटेनर के अंदर हुई।
टेलीविजन पर फुटेज में दिखाया गया कि कादरी और सरकार के नेता गहन सलाह मशविरे में शामिल थे।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नीत सरकार में शामिल दलों के नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के 10 सदस्यीय समूह से पांच घंटों की बातचीत के बाद कादरी ने अपने समर्थकों से कहा कि दोनों पक्षों ने इस्लामाबाद ‘लांग मार्च’ घोषणापत्र को अंतिम रूप दे दिया है।
कादरी ने कहा कि प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के हस्ताक्षर के बाद इस्लामाबाद के बीचोंबीच स्थित प्रदर्शनस्थल जिन्ना एवेन्यू पर यह दस्तावेज पढ़ा जाएगा।
कादरी के बोलने के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाना और नारे लगाना शुरू कर दिया।
कादरी से बात करने वाले समूह में सूचना मंत्री कमर जमान कैरा, कानून मंत्री फारूक नाइक, वाणिज्य मंत्री अमीन फहीम, धार्मिक मामलों के मंत्री खुर्शीद शाह, पीएमएल क्यू प्रमुख चौधरी शुजात हुसैन, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के वरिष्ठ नेता फारूक सत्तार शामिल थे। यह बातचीत कादरी के बुलटप्रूफ कंटेनर के अंदर हुई।
टेलीविजन पर फुटेज में दिखाया गया कि कादरी और सरकार के नेता गहन सलाह मशविरे में शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं