विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

भारतीय फिल्मों पर पाबंदी के बाद पाक सिनेमा उद्योग बुरी तरह प्रभावित : मीडिया

भारतीय फिल्मों पर पाबंदी के बाद पाक सिनेमा उद्योग बुरी तरह प्रभावित : मीडिया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
कराची: पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने कहा कि यहां भारतीय फिल्मों के दिखाए जाने पर रोक लगने से पाकिस्तान का सिनेमा उद्योग 'बुरी तरह प्रभावित हुआ है'.

समाचार पत्र 'डॉन' ने अपने संपादकीय में कहा, 'राजनीतिक चिंताएं निश्चित तौर पर वाजिब हैं, लेकिन ये दोनों तरफ फायदा पहुंचाने वाले सांस्कृतिक आदान-प्रदान की कीमत पर नहीं आनी चाहिए'.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद 'पाकिस्तान फिल्म एग्जिबिटर एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन' ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी.

इससे पहले इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर रोक लगाई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्‍तानी सिनेमाघर, भारतीय फिल्म, पाकिस्तान सिनेमा उद्योग, Pakistan, Pakistani Cinema Halls, Indian Films, Pakistani Cinema Industry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com