विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2011

'आतंकियों पर मुकदमा चलाने में अक्षम है पाक'

वाशिंगटन: पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधक अदालतों द्वारा आरोपियों को बरी करने की दर 75 फीसदी बताते हुए अमेरिका ने कहा है कि इस्लामाबाद की विधि व्यवस्था मुंबई में 2008 को हुए हमलों में लिप्त तथा संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ अभियोजन के लिए लगभग अक्षम है। वैश्विक आतंकवाद पर अपनी सालाना रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है, एक ओर पाक का विधि प्रवर्तन समुदाय वहां आतंकवादी गतिविधियों के लिए दोषी लोगों पर मुकदमा चलाने की बात लगातार कहता रहा है लेकिन पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालतों की व्यवस्था पर अमेरिका द्वारा वर्ष 2010 में की गई समीक्षा से पता चलता है कि वहां संदिग्ध आतंकवादियों को बरी करने की दर 75 फीसदी है। गत 18 अगस्त को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है, पाकिस्तानी विधि प्रवर्तन सहयोगियों से मिली जानकारी के साथ की गई इस समीक्षा से ऐसी तस्वीर उभरती है कि वहां की विधि व्यवस्था संदिग्ध आतंकवादियों के अभियोजन के लिए लगभग अक्षम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, आतंकवादी, मुकदमा