विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2020

ब्रिटेन में कोरोनावायरस से एक दिन में 500 लोगों की मौत: रिपोर्ट

ब्रिटेन में पहली बार सिर्फ एक दिन में 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अऩुसार, ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 563 लोगों की मौत हो गई.

ब्रिटेन में कोरोनावायरस से एक दिन में 500 लोगों की मौत: रिपोर्ट
दुनियाभर में कोरोनावारस से 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली:

दुनियाभर में कोरोनावायरस से मौतों को का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों का आंकड़ा  43 हजार पार कर गया है, वहीं अबतक 8 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. इस बीच खबर आ रही है कि ब्रिटेन में पहली बार सिर्फ एक दिन में 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अऩुसार, ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 563 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही ब्रिटेन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2300 से ज्यादा हो गई.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल 29,474 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक दिन में 4,324 मामले सामने आए हैं. बता दें कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले हफ्ते लॉकडाउन की घोषणा की गई थी और स्वयं कोरोना वायरस से संक्रमित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी थी कि हालात सुधरने से पहले और खराब होंगे.

दुनियाभर में 43 हजार से ज्यादा मौत 
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से  43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में दिसंबर में आए पहले मामले के बाद से अभी तक 186 देशों और क्षेत्रों में 8,65,970 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से कम से कम 1,72,500 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: