विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2013

पाकिस्तान : पत्नी के प्रेम में विमान से उतरने के लिए पासपोर्ट फाड़ा

पाकिस्तान : पत्नी के प्रेम में विमान से उतरने के लिए पासपोर्ट फाड़ा
इस्लामाबाद: एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेम में इटली जा रहे विमान से उतरने के लिए अपना पासपोर्ट फाड़ दिया। लाहौर हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब प्रांत के गुजरात जिले के निवासी फैजल अली ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान के उड़ान भरने से पहले ही अपना पासपोर्ट फाड़ दिया।

उन्होंने बताया कि फैजल बोर्डिंग कार्ड लेकर विमान में घुसा, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने आव्रजन अधिकारियों को सूचित किया कि उसका पासपोर्ट खो गया है, लेकिन बाद में पूछताछ के दौरान उसने अधिकारियों से कहा कि उसने ऐसा अपनी पत्नी के प्रेम में किया है।

उसने अधिकारियों को बताया कि घटना से पहले उसकी पत्नी का फोन आया था, जो उसके विदेश जाने के निर्णय से बहुत दुखी थी, फैजल ने बताया कि फोन पर जब पत्नी रोने लगी तो उसने विदेश नहीं जाने का निर्णय किया।

अधिकारी के अनुसार, उसने बताया, फोन पर पत्नी का रोना सुनकर मैंने विमान से उतरने का फैसला किया। मैंने अपना पासपोर्ट फाड़ दिया ताकि मैं फिर कभी भी अपनी प्रिय पत्नी को छोड़ने का ख्याल भी अपने मन में न लाऊं। फैजल का फटा हुआ पासपोर्ट मिलने के बाद अधिकारियों ने उसे छोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी व्यक्ति ने पासपोर्ट फाड़ा, पाकिस्तान, पासपोर्ट, Airport, Lahore, Pakistan, Passport, Pakistani Man Tears Up Passport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com