इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के परिवार के 16 सदस्यों के निर्वासन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार की मध्यरात्रि तक इन सदस्यों की 45 दिन की जेल की सजा पूरी हो जाएगी।
ओसामा को पिछले साल मई में एबटाबाद में अमेरिकी कमांडोज ने मार गिराया था। समाचार पत्र 'डॉन' ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि गृह मंत्रालय में ओसामा के परिवार के सदस्यों के निर्वासन के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
ओसामा की तीन पत्नियों में दो सऊदी व एक यमनी है। उसके 13 बच्चे हैं। इन सभी को तीन मार्च को हिरासत में लिया गया था। सभी को एक घर में रखा गया था और इस घर को उप-जेल घोषित किया गया था।
उन्हें वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना पाकिस्तान में प्रवेश करने व गैरकानूनी रूप से यहां रहने के मामले में दोषी पाया गया था। ओसामा परिवार के वकील आमिर खलिल ने बताया कि सभी सदस्यों के यात्रा दस्तावेज तैयार हैं।
ओसामा को पिछले साल मई में एबटाबाद में अमेरिकी कमांडोज ने मार गिराया था। समाचार पत्र 'डॉन' ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि गृह मंत्रालय में ओसामा के परिवार के सदस्यों के निर्वासन के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
ओसामा की तीन पत्नियों में दो सऊदी व एक यमनी है। उसके 13 बच्चे हैं। इन सभी को तीन मार्च को हिरासत में लिया गया था। सभी को एक घर में रखा गया था और इस घर को उप-जेल घोषित किया गया था।
उन्हें वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना पाकिस्तान में प्रवेश करने व गैरकानूनी रूप से यहां रहने के मामले में दोषी पाया गया था। ओसामा परिवार के वकील आमिर खलिल ने बताया कि सभी सदस्यों के यात्रा दस्तावेज तैयार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं