इस्लामाबाद:
अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का कथित तौर पर पता बताने वाले पाकिस्तान के एक डॉक्टर के बैंक खाते को जब्त कर लिया गया है। अमेरिका की खुफिया संस्था सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के निर्देश पर चिकित्सक ने ओसामा का पता लगाने के लिए कथित तौर पर फर्जी पोलियो अभियान चलाया था।
समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार डॉक्टर शकील अफरीदी की पेशावर सहित हयातबाद, शम्मी रोड एवं सड्डार स्थित सम्पत्तियों को जब्त कर लिया गया। पाकिस्तान स्थित चिकित्सक एवं उसकी पत्नी इमराना गफूर के सभी बैंक खातों को जब्त कर लिया गया है। सर्जन के पेशावर के हयातबाद इलाके में स्थित मकान को भी जब्त कर लिया गया है। अफरीदी ने कथित तौर पर सीआईए के कहने पर ओसामा एवं उसके परिवार के डीएनए के नमूने लेने के लिए फर्जी पोलिया अभियान चलाया था।
पिछले वर्ष मई में इस्लामाबाद के निकट एबटाबाद में अमेरिकी कमांडों ने ओसामा को मार गिराया था, जबकि पाकिस्तान बार-बार ओसामा के ठिकानों के बारे में अनभिज्ञता प्रकट करता रहा। इसके बाद अफरीदी को कथित तौर पर देश छोड़कर भागते समय अफगानिस्तान की सीमा के निकट तोरखम से गिरफ्तार किया गया था। पत्र के अनुसार संघीय सरकार की अनुमति के बाद अफरीदी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा।
समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार डॉक्टर शकील अफरीदी की पेशावर सहित हयातबाद, शम्मी रोड एवं सड्डार स्थित सम्पत्तियों को जब्त कर लिया गया। पाकिस्तान स्थित चिकित्सक एवं उसकी पत्नी इमराना गफूर के सभी बैंक खातों को जब्त कर लिया गया है। सर्जन के पेशावर के हयातबाद इलाके में स्थित मकान को भी जब्त कर लिया गया है। अफरीदी ने कथित तौर पर सीआईए के कहने पर ओसामा एवं उसके परिवार के डीएनए के नमूने लेने के लिए फर्जी पोलिया अभियान चलाया था।
पिछले वर्ष मई में इस्लामाबाद के निकट एबटाबाद में अमेरिकी कमांडों ने ओसामा को मार गिराया था, जबकि पाकिस्तान बार-बार ओसामा के ठिकानों के बारे में अनभिज्ञता प्रकट करता रहा। इसके बाद अफरीदी को कथित तौर पर देश छोड़कर भागते समय अफगानिस्तान की सीमा के निकट तोरखम से गिरफ्तार किया गया था। पत्र के अनुसार संघीय सरकार की अनुमति के बाद अफरीदी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं