वाशिंगटन:
ओबामा प्रशासन के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि अलकायदा प्रमुख रहा ओसामा बिन लादेन राष्ट्रपति बराक ओबामा और सेना प्रमुख जनरल डेविड पेट्रास की हत्या करवाना चाहता था। माइकल लेटर ने कहा कि यह लादेन की प्रमुख इच्छा नहीं थी क्योंकि वह अमेरिका एक बार फिर 9/11 जैसे हमलों के सपने देख रहा था।
लेटर से जब यह पूछा गया कि ओबामा की हत्या का लादेन सिर्फ मन बना रहा था या फिर उसने कोई योजना बना ली थी तब उन्होंने कहा कि ऐसा ही था वही सिर्फ यह चाहता थता।
एनबीसी समाचार के अनुसार अपने ऐबटाबाद के ठिकाने से ओसामा बिन लादेन लगातार नए हमलों की योजना बनाने और ओबामा और जनरल डेविड पेट्रास की हत्या के आदेश दिया करता था।
लादेन के शिकार पर निकले नेवी सील्स के कमांडो ने ठिकाने से कंप्यूटर और हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में लिया था। रिपोर्ट के अनुसार जब्त सामग्री में ऐसा एक भी सबूत नहीं मिला जिससे किसी भी प्रकार की आतंकी योजना का खुलासा हो पाता। सामग्री से मात्र लादेन की इच्छित योजनाओं का पता चला है।
ओबामा प्रशासन में लेटर नेश्नल काउंटर टेररिज्म सेंटर के प्रमुख थे। जब ओसामा बिन लादेन की हत्या का ऑपरेशन चला तब लेटर भी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ इस ऑपरेशन को देख रहे थे।
लेटर से जब यह पूछा गया कि ओबामा की हत्या का लादेन सिर्फ मन बना रहा था या फिर उसने कोई योजना बना ली थी तब उन्होंने कहा कि ऐसा ही था वही सिर्फ यह चाहता थता।
एनबीसी समाचार के अनुसार अपने ऐबटाबाद के ठिकाने से ओसामा बिन लादेन लगातार नए हमलों की योजना बनाने और ओबामा और जनरल डेविड पेट्रास की हत्या के आदेश दिया करता था।
लादेन के शिकार पर निकले नेवी सील्स के कमांडो ने ठिकाने से कंप्यूटर और हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में लिया था। रिपोर्ट के अनुसार जब्त सामग्री में ऐसा एक भी सबूत नहीं मिला जिससे किसी भी प्रकार की आतंकी योजना का खुलासा हो पाता। सामग्री से मात्र लादेन की इच्छित योजनाओं का पता चला है।
ओबामा प्रशासन में लेटर नेश्नल काउंटर टेररिज्म सेंटर के प्रमुख थे। जब ओसामा बिन लादेन की हत्या का ऑपरेशन चला तब लेटर भी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ इस ऑपरेशन को देख रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Osama Bin Laden, Barak Obama, General Petraues, ओसामा बिन लादेन, जनरल पेट्रास, बराक ओबामा की हत्या की योजना