विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2015

सिर्फ 20 प्रतिशत भारतीयों की इंटरनेट तक है पहुंच : अध्ययन

वाशिंगटन : दुनिया के 32 विकासशील देशों में किए गए अध्ययन के मुताबिक भारत में इंटरनेट तक महज 20 प्रतिशत लोगों की पहुंच है जबकि सिर्फ 14 प्रतिशत लोग स्मार्टफोन रखते हैं।

‘पीव रिसर्च सेन्टर’ द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक, भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में से 65 प्रतिशत ने बताया कि वे फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों का उपयोग करते हैं। जबकि 55 प्रतिशत नौकरियां खोजने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

सर्वेक्षण में शामिल किए गए 32 देशों में औसतन 44 प्रतिशत लोग गाहे-बगाहे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इस सर्वेक्षण के मुताबिक, इंडोनेशिया में 24 प्रतिशत, भारत में 20 प्रतिशत, बांग्लादेश में 11 प्रतिशत और पाकिस्तान में महज आठ प्रतिशत लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंटरनेट, भारत में इंटरनेट, स्‍मार्टफोन, अध्‍ययन, Access To Internet, Smartphone, Internet In India