वाशिंगटन:
अमेरिका में इंटरनेट के जरिये महिलाओं से दोस्ती कर उनसे हजारों डॉलर की ठगी करने के मामले में एक भारतीय नागरिक को 42 महीने की सजा सुनाई गई है। न्याय विभाग ने बताया कि 27 वर्षीय जयताश धनोवा ने इंटरनेट के माध्यम से भारतीय मूल की तीन महिलाओं को दोस्ती के नाम पर झांसे में लिया। उसने उन्हें अपने नाम, नागरिकता और रोजगार के बारे में गलत जानकारी दी। धनोवा ने महिलाओं का विश्वास जीतने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड के जरिये हजारों डॉलर की ठगी कर ली। धनोवा ने इन महिलाओं को अपना नाम जय डी सिंह और जय सिंह बताया। फिलाडेल्फिया की अदालत ने उस पर एक हजार डॉलर का जुर्माना लगाया और 42 महीने कैद की सजा सुनाई। उसने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट इंडियनडेटिंग डॉट कॉम और मैच डॉट कॉम के जरिये महिलाओं को अपने झांसे में लिया। उसने यह सिलसिला अक्टूबर, 2007 में शुरू किया था। धनोवा को इसी वर्ष जनवरी में दोषी करार दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑनलाइन ठगी, अमेरिका, भारतीय नागरिक