विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicron (ओमिक्रॉन ) को लेकर चेतावनी जारी की है. WHO का कहना है कि Omicron को लेकर लेकर जोखिम बहुत अधिक (very high) है. WHO की ओर से कहा गया है कि Omicron वेरिएंट के दुनियाभर में फैलने की आशंका है. कुछ क्षेत्रों में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी टेक्निकल नोट में कहा गया कि यदि Omicron वेरिएंट के मामले में बड़ा उछाल देखने को मिला तो इसके बेहद गंभीर परिणाम हो सकते हैं, हालांकि इस वेरिएंट के कार अब तक कोई मौत नहीं हुई है.WHO ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि उसने कोविड के एक नए स्ट्रेन B.1.1.529 की पहचान की है, यह स्ट्रेन/वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है.
Omicron Alert: जोखिम वाले देशों से भारत आने वालों के लिए यह हैं 5 एंट्री रूल्स...
बाद में इस वेरिएंट को नया नाम Omicron (ओमिक्रॉन) दिया गया. यह वर्गीकरण Omicron को विश्व स्तर पर डेल्टा के साथ कोविड के अपेक्षाकृत कमजोर अन्य वेरिएंट अल्फा, वीटा, गामा से अधिक परेशान करने वाली श्रेणी (most-troubling category)में रखता है.विभिन्न देशों ने Omicron के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत उड़ानों पर प्रतिबंध जैसे उपाय किए हैं. इस बीच, वेरिएंट के फैलने की आशंका के मद्देनजर स्टॉक मार्केट के साथ ही तेल की गिरावट में देखी गई है, इससे उबरने की कोशिश कर रही विश्व अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है. संयुक्त राष्ट्र हेल्थ एजेंसी के बयान में कहा गया है कि WHO ने B.1.1.529 को वेरिएंट ऑफ कंसर्न (चिंता का वेरिएंट) बताया है और इसे 'ओमिक्रॉन' नाम दिया है.
महाराष्ट्र के वृद्धाश्रम में 'कोविड ब्लास्ट', एक साथ 67 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicronको लेकर बन रहे दहशत के माहौल के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि दुनिया भर में ओमिक्रॉन के करीब 160 मामले आए हैं. यूरोप के कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की मौजूदगी है.स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, बोत्सवाना, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, इजरायल, बेल्जियम, चेक गणराज्य, इटली, जर्मनी और हांग कांग इसमें शामिल हैं. व्यापक रूप से यूरोप में फैलाव देखा गया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicron के सर्वाधिक 99 मामले हैं. हांग कांग में 25, नीदरलैंड में 13, बोत्सवाना में 6 और ब्रिटेन में 3मामलों की जानकारी अब तक सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और बेल्जियम में दो- दो मामले जबकि इजरायल, चेक गणराज्य, इटली और जर्मनी में 1-1 मामला है. भारत में फिलहाल ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक भी मामला नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं