श्रीलंका के पूर्वी तट के पास बृहस्पतिवार को एक तेल टैंकर में आग लग गई जिससे चालक दल का एक सदस्य लापता हो गया वहीं एक अन्य कर्मी घायल हो गया. नौसेना (Navy) के एक प्रवक्ता ने यह जानकरी दी. टैंकर पर चालक दल के 23 सदस्य थे. प्रवक्ता कैप्टन इंदिका सिल्वा (Indika Silva) ने बताया कि आग ‘न्यू डायमंड' टैंकर के इंजन रूम में लगी और फिर फैल गयी. टैंकर कुवैत से कच्चे तेल लेकर भारत जा रहा था. नौसेना ने टैंकर की मदद के लिए चार पोत भेजे. सिल्वा ने कहा कि जब तक पोत वहां पहुंचते, चालक दल के 19 सदस्य जीवन बचाने वाली नौकाओं में सवार हो गए थे.
जलते हुए मालवाहक जहाज पर सवार 22 नाविकों को तटरक्षक दल ने बचाया
उन्हें इन पोतों पर ले लिया गया. उन्होंने कहा कि जब नौसेना के पोतों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की तो कप्तान और दो अन्य सदस्यों ने भी टैंकर को छोड़ दिया. एक सदस्य लापता है. पनामा में पंजीकृत टैंकर में जब आग लगी, वह उस समय श्रीलंका के पूर्व में करीब 38 समुद्री मील (70 किलोमीटर) दूर था.
VIDEO:बीच समंदर जहाज में लगी आग, 22 में से 11 क्रू मेंबर बचाए गये
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं