कराची के महमूदाबाद इलाके में एक वेब टीवी चैनल के दफ्तर में आग लग गई जिसके बाद मालिक ने इसके पीछे साज़िश के होने का आरोप लगाया है। टीवी चैनल का नाम गवाही है और यह ईसाई धर्म की जानकारी देता है। दो कमरों का यह कार्यालय अख्तर कालोनी में स्थित है जहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं जो निम्न आय वर्ग से ताल्लुक रखते हैं।
उधर शहर के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग ने कार्यालय में सब कुछ तबाह कर दिया और घटना की जांच अभी चल रही है। यह आग सोमवार रात को लगी थी और टीवी चैनल के निदेशक सरफराज़ विलियम ने इस घटना के पीछे साजिश का आरोप लगाया है। विलियम ने बताया कि 'हमें चैनल को बंद करने और ईसाई धर्म का पाठ पढ़ाना बंद करने के लिए अज्ञात लोगों से धमकियां मिल रही थीं।' साथ ही उन्होंने संदेह जताया कि अंदर रसायन फेंका गया है जिसने प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत सब कुछ जला दिया। इनमें कंप्यूटर और कैमरे भी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि कार्यालय आवासीय इमारत में था और आग लगने के बाद दमकल कर्मियों को वहां फंसे परिवारों को निकालना पड़ा। शुरूआती जांच में पाया गया कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी है और चैनल ने खुद को मिलने वाली किसी धमकी की शिकायत पुलिस में नहीं की थी।
उधर शहर के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग ने कार्यालय में सब कुछ तबाह कर दिया और घटना की जांच अभी चल रही है। यह आग सोमवार रात को लगी थी और टीवी चैनल के निदेशक सरफराज़ विलियम ने इस घटना के पीछे साजिश का आरोप लगाया है। विलियम ने बताया कि 'हमें चैनल को बंद करने और ईसाई धर्म का पाठ पढ़ाना बंद करने के लिए अज्ञात लोगों से धमकियां मिल रही थीं।' साथ ही उन्होंने संदेह जताया कि अंदर रसायन फेंका गया है जिसने प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत सब कुछ जला दिया। इनमें कंप्यूटर और कैमरे भी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि कार्यालय आवासीय इमारत में था और आग लगने के बाद दमकल कर्मियों को वहां फंसे परिवारों को निकालना पड़ा। शुरूआती जांच में पाया गया कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी है और चैनल ने खुद को मिलने वाली किसी धमकी की शिकायत पुलिस में नहीं की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गवाही वेब टीवी चैनल, कराची, महमूदाबाद, पाकिस्तान, GAWAHI WEB TV CHANNEL, Karachi, Mehmoodabad, Pakistan