विज्ञापन
This Article is From May 30, 2012

‘किल लिस्ट’ को ओबामा ने खुद किया तैयार : रिपोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अल कायदा और उससे जुड़े संगठनों के आतंकवादियों को मारने के लिए नामों की सूची ‘किल लिस्ट’ खुद तैयार की थी।

अमेरिकी समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थॉमस ई डोनिलन ने बताया, ओबामा इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अभियानों को कहां तक और कैसे चलाने के बारे में फैसले करेंगे।

डोनिलन ने कहा, उनका मानना है कि वह दुनिया में अमेरिका की स्थिति को लेकर जिम्मेदार हैं। वह इसके लिए जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ‘किल लिस्ट’ को बढ़ाने के वक्त अपनी ओर से नाम देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Obama And Counter-terrorism, Obama Secret Kill List, Obama Terrorism, Obama's Kill List, बराक ओबामा, ओबामा किल लिस्ट, ओबामा का खुफिया दस्तावेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com