विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

डलास दौरे के लिए यूरोप यात्रा से एक दिन पहले लौटेंगे राष्ट्रपति बराक ओबामा

डलास दौरे के लिए यूरोप यात्रा से एक दिन पहले लौटेंगे राष्ट्रपति बराक ओबामा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: डलास में हुई घातक गोलीबारी के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा यूरोप की अपनी यात्रा से एक दिन पूर्व लौंटेंगे और अगले सप्ताह शहर का दौरा करेंगे। इस गोलीबारी में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति निर्धारित समय से एक दिन पहले रविवार रात को वाशिंगटन लौटेंगे। राष्ट्रपति अब (स्पेन स्थित) सविल नहीं जाएंगे।"

यात्रा के कार्यक्रम में किया बदलाव
अर्नेस्ट ने ओबामा की यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा, "राष्ट्रपति ने अगले सप्ताह डलास का दौरा करने का वहां के मेयर माइक रॉलिंग्स का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।" उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति हमारे पुलिस अधिकारियों एवं समुदायों को समर्थन देने के लिए लोगों को साथ लाने और हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली में मौजूद नस्ली भेदभाव से निपटने के लिए नीति संबंधी विचारों पर चर्चा करके साझा आधार तलाशने के लिए सप्ताह के बाद में व्हाइट हाउस में काम करना जारी रखेंगे।"

अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर पहला स्पेन दौरा
ओबामा ब्रेक्जिट के बाद शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस समय पोलैंड के वारसॉ में हैं। राष्ट्रपति के तौर पर ओबामा का दूसरा और अंतिम कार्यकाल 20 जनवरी 2017 को समाप्त हो रहा है, ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में यह यूरोप की उनकी संभवत: आखिरी यात्रा होगी। ओबामा को नाटो सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्पेन की दो दिन की यात्रा पर जाना था जो अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनकी स्पेन की पहली यात्रा है लेकिन अब वह स्पेन में केवल एक ही दिन रहेंगे और उन्होंने दूसरे दिन के अपने कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

अर्नेस्ट ने कहा, "ओबामा शनिवार को स्पेन के मैड्रिड के लिए रवाना होंगे, जहां वह रातभर रुकेंगे। राष्ट्रपति रविवार को स्पेन के अपने समकक्ष एवं अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फिर रोटा में तैनात सैन्य अधिकारियों से बातचीत करने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोटा जाएंगे।"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, डलास पुलिस, डलास में गोलीबारी, पुलिस पर गोलीबारी, अमेरिका, America, Dallas Attack Obama, Dallas Police Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com