विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2016

ओबामा जी20 शिखर सम्मेलन के लिए चीन जाएंगे, मोदी से भी हो सकती है मुलाकात

ओबामा जी20 शिखर सम्मेलन के लिए चीन जाएंगे, मोदी से भी हो सकती है मुलाकात
बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले महीने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाने वाले हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे.

जनवरी, 2009 में राष्ट्रपति बनने के बाद यह ओबामा की 11वीं एशिया यात्रा होगी. इनमें से दो बार नवंबर, 2010 और जनवरी, 2015 में वह भारत आए थे.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश एर्नेस्ट ने एक बयान में कहा, ‘‘यह यात्रा जी20 को अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मंच के रूप में राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता तथा एशिया और प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी पुन:संतुलन को दर्शाएगी।’’ जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ओबामा के अन्य नेताओं के साथ मोदी से भी मिलने की संभवना है. यदि ऐसा होता है तो मोदी के मई, 2104 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच आठवीं बैठक होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन यात्रा, जी20 शिखर सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, America, Barak Obama, China Visit, G20 Summit China, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com