विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2011

ओबामा ने भारत को दी दिवाली की शुभकामनाएं

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी लोगों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में ओबामा ने कहा कि दिवाली परिवार और दोस्तों से मिलने का समय होता है और इस मौके पर जो दीये जलाए जाते हैं वो अंधेरे पर प्रकाश की विजय का प्रतीक हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी पिछली भारत यात्रा के दौरान मैंने देखा थी कि लोगों में दिवाली का कितना उत्साह होता है। ओबामा ने पिछले साल 2010 में भारत में ही दिवाली मनाई थी और वो पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो व्हाइट हॉउस में भी दिवाली मना चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, दिवाली, शुभकामनाएं