राष्ट्रपति बराक ओबामा आईएसआईएस से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए बुधवार को अमेरिका की नीति का ऐलान करेंगे। आईएसआईएस ने इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है और हाल में दो अमेरिकी पत्रकारों को मौत के घाट उतार दिया।
एनबीसी के 'मीट द प्रेस' में एक साक्षात्कार में ओबामा ने कहा, 'बुधवार को मैं वक्तव्य दूंगा और उल्लेख करूंगा कि आगे के लिए हमारी क्या नीतियां है। लेकिन, अमेरिकी जमीनी सैनिकों के बारे में घोषणा नहीं होने जा रही। यह इराक युद्ध के समान नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'यह ऐसा है, आतंक निरोधी अभियान की तरह का है जिसे हम पिछले छह सात साल से लगातार चला रहे हैं।' ओबामा ने कहा कि समूची अंतरराष्ट्रीय बिरादरी इस बात को समझती है कि आईएसआईएस कुछ ऐसा है जिससे निपटना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं