विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2013

ओबामा ने की अफगानिस्तान से 34 हजार अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा

ओबामा ने की अफगानिस्तान से 34 हजार अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से अगले साल 34 हजार अमेरिकी सैनिकों को हटा लेने की घोषणा की। साथ ही ओबामा ने विश्वास जताया कि एक दशक लंबी चली इस लड़ाई का अंत वर्ष 2014 के अंत तक हो जाएगा।

ओबामा ने कहा, इस वसंत हमारे बल सहायक की भूमिका में आ जाएंगे, जबकि अफगान सुरक्षा बल मुख्य मोर्चा संभालेंगे। आज मैं यह घोषणा कर सकता हूं कि अगले साल अन्य 34 हजार अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से लौटकर अपने घर आ जाएंगे।

उन्होंने कहा, सैनिक हटाने की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। अगले साल के अंत तक अफगानिस्तान में हमारी लड़ाई का अंत हो जाएगा। ओबामा ने कहा कि 2014 के बाद भी एकीकृत और संप्रभु अफगानिस्तान के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता तो जारी रहेगी, लेकिन इस प्रतिबद्धता की प्रकृति जरूर बदल जाएगी।

उन्होंने कहा, हम अफगानिस्तान सरकार के साथ दो अभियानों पर आधारित एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। इन दो अभियानों में से एक है-अफगान बलों का प्रशिक्षण और उन्हें समर्थ बनाना ताकि यह देश दोबारा किसी अव्यवस्था में न फंसे। दूसरा अभियान है, आतंकवाद रोधी प्रयास। इसके तहत हम अलकायदा और उसके समर्थित अन्य संगठनों के अवशेषों की खोज कर सकते हैं। सैनिकों और नागरिकों को सलाम करते हुए ओबामा ने कहा, आप लोगों की वजह से हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपना अभियान पूरा कर लेगा और अलकायदा को हराने का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

उन्होंने कहा कि हम पहले अपने 33 हजार बहादुर सेवाकर्मियों को घर वापस ला चुके हैं। इस फैसले का स्वागत करते हुए रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा कि यह फैसला प्रदर्शित करता है कि अमेरिका अफगानिस्तान में सफलता हासिल करने के सही रास्ते पर है।

उन्होंने कहा कि क्रमबद्ध तरीके से अगले साल तक अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों को हटाने की सिफारिश जनरल जॉन एलेन ने की थी। अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो के इस पूर्व कमांडर की ये सिफारिशें आईएसएएफ (अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बल) के अभियान को आगे बढ़ाने की योजना के पूरे आकलन पर आधारित थी।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि राष्ट्रपति का यह फैसला हमें अफगानिस्तान में सफलता हासिल करने के सही रास्ते पर ले जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अफगानिस्तान से सेना वापसी, अमेरिका, Barack Obama, Afghanistan, US Army Back From Afghanistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com