विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2013

बराक ओबामा और नवाज शरीफ की मुलाकात अगले हफ्ते

बराक ओबामा और नवाज शरीफ की मुलाकात अगले हफ्ते
नवाज शरीफ का फाइल फोटो
वाशिंगटन:

राष्ट्रपति बराक ओबामा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बुधवार को मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक दोनों नेताओं को ऊर्जा, व्यापार, आर्थिक विकास, क्षेत्रीय स्थिरता और चरमपंथ के मुकाबले जैसे आपसी सहमति के मुद्दों पर सहयोग और अधिक मजबूत करने का अवसर भी देगी।

इसके अलावा व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति उन उपायों पर प्रधानमंत्री शरीफ से बात करने के लिए उत्सुक हैं, जो समृद्ध, सुरक्षित और स्थिर पाकिस्तान के साझा हित से जुड़े हैं।

व्हाइट हाउस में होने जा रही इस मुलाकात के दौरान उप-राष्ट्रपति जो बाइडेन भी मौजूद रहेंगे।

शरीफ रविवार को अमेरिका आ रहे हैं। वॉशिंगटन पहुंच कर वह सबसे पहले विदेशमंत्री जॉन केरी से मिलेंगे। इसके बाद केरी कल ही शाम को तीन यूरोपीय देशों के दौरे पर रवाना हो जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, नवाज शरीफ, ओबामा-शरीफ मुलाकात, Barack Obama, Nawaz Sharif