वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के मुख्यालय का दौरा किया और अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराने में अहम भूमिका के लिए खुफिया अधिकारियों की प्रशंसा की। ओबामा ने लैंगले (वर्जीनिया) में सीआईए मुख्यालय में खुफिया अधिकारियों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा, मैं सभी अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों की ओर से केवल धन्यवाद कहने के लिए आया हूं, क्योंकि आप (इस कार्रवाई में) लगातार जुटे रहे। आपने अपने मिशन पर पूरा ध्यान केंद्रित रखा। आपने अपने पूर्व साथियों की यादों का सम्मान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ओसामा बिन लादेन को खोज निकालकर उसे ढेर करके आपने अल कायदा को हराने की हमारी जंग में सबसे शानदार सफलता संभव बनाई। उन्होंने लादेन को खोज निकालने के लिए सीआईए के सभी खुफिया अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर सराहना की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीआईए, लादेन, ओबामा, अल कायदा