वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में मारे गए दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के शव की तस्वीरे नहीं जारी करने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा है कि वह इसे ट्रॉफी के रूप में पेश नहीं करना चाहते। ओबामा की ओर से यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब देश के भीतर और बाहर इस बात का लेकर बहस जारी है कि अलकायदा प्रमुख ओसामा के शव की तस्वीरें जारी की जानी चाहिए या नहीं। ओबामा के प्रवक्ता जे कार्नी ने ओबामा की ओर से बुधवार को दिए गए साक्षात्कार के दौरान की गई टिप्पणी पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने यह निर्णय इसलिए किया क्योंकि इससे हिंसा भड़केगी और उसके मत का प्रचार करने वालों को मदद मिलेगी। इस निर्णय की घोषणा स्वयं ओबामा ने सीबीएस को कल दिये साक्षात्कार में की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि ऐसे व्यक्ति की तस्वीरें जारी नहीं हों जिसे सिर में गोली मारी गई थी क्योंकि इससे हिंसा भड़केगी और इसका इस्तेमाल उसके समर्थकों को भड़काने में भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा, हम ऐसे नहीं हैं। हम इसका इस्तेमाल ट्रॉफी के रूप में नहीं करना चाहते। इस पूरे मामले का तथ्य यह है कि ये वह व्यक्ति था जो उसी का हकदार था जो उसे मिला। मेरा मानना है कि अमेरिका और पूरे दुनिया के लोग इस बात को लेकर प्रशन्न हैं कि उसका अंत हो चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं