विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2012

मेरे पद संभालने के बाद बेरोजगारी दर सबसे कम : ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका आगे बढ़ रहा है और बरोजगारी दर चार साल पहले उनके कार्यभार संभालने के बाद न्यूनतम स्तर पर आ गई है। ओबामा की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान अमेरिका में बरोजगारी दर घटकर 7.8 प्रतिशत रह गई है, जो कि 2009 के बाद सबसे कम है।

चुनाव के सिलसिले में ओहियो में आयोजित एक बैठक में ओबामा ने कहा, आज मेरा मानना है कि एक देश के तौर पर हम आगे बढ़ रहे हैं। ओबामा ने कहा, जब मैंने पदभार संभाला, तब प्रति माह 8,00,000 नौकरियों की कमी आ रही थी। लेकिन अब पिछले ढाई साल में हमारे प्रयासों ने 52 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किए।

ओबामा ने कहा, आज सुबह हमें पता चला कि मेरे पदभार संभालने के बाद से बेरोजगारी दर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। इस प्रकार अमेरिकी श्रमबल में प्रवेश कर रहे हैं और नौकरियां हासिल कर रहे हैं। श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के दौरान अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 7.8 प्रतिशत रह गई। इस दौरान 1,14,000 नौकरियों के अवसर पैदा हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अमेरिकी अर्थव्यवस्था, अमेरिका में बेरोजगारी, Barack Obama, US Economics, Unemployment In America