विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2011

सीरिया में हिंसा की ओबामा ने कड़ी निंदा की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घोर हिंसा के इस्तेमाल की निंदा की है और आरोप लगाया है कि विद्रोहियों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ईरान की मदद मांग रहा है। ओबामा ने एक बयान में कहा है, अपने लोगों की आवाज सुनने की बजाय राष्ट्रपति असद बाहरी लोगों पर आरोप लगा रहे हैं और सीरिया के विद्रोहियों को कठोरता से दबाने के लिए ईरान से सहायता मांग रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश सीरिया सरकार के अस्थिर करने वाले आचरण और आतंकवाद तथा आतंकवादी समूहों को उसके समर्थन का लगातार विरोध करता रहेगा। उन्होंने कहा, विरोध दबाने के लिए घोर हिंसा का इस्तेमाल बंद किया जाना चाहिए। हमें बेकसूरों की जान जाने का अफसोस है और उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। इस चुनौती भरे समय में हम सीरिया की जनता के साथ हैं। ओबामा ने कहा, सीरिया सरकार का बरसों से चला आ रहा आपातकाल कानून समाप्त करने का फैसला और शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दिए जाने को गंभीर कदम नहीं कहा जा सकता, क्योंकि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया हिंसा, ओबामा, ईरान