वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को समलैंगिकों को दावत दी। न्यूयॉर्क में समलैंगिकों की शादी को कानूनी मान्यता मिलने के बाद दिए गए इस रिसेप्शन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि दूसरे अमेरिकियों की तरह इन लोगों को समान अधिकार मिलने चाहिए। ओबामा ने ये भी कहा कि उन्होंने सेना में समलैंगिकों की भर्ती पर से बैन हटाने से लेकर हमेशा उनके अधिकारों का ख्याल रखा है हांलाकि ओबामा ने किसी समलैंगिक संगठन का प्रचार करने से मना कर दिया। व्हाइट हाउस में दी गई इस पार्टी में बड़ी संख्या में लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर्स शामिल हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओबामा, बैन, अधिकार