विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2011

'अलकायदा को खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेंगे'

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन का मारा जाना आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में एक बड़ी जीत है लेकिन उनका देश तब तक चैन की सांस नहीं लेगा जब तक अलकायदा पूरी तरह परास्त नहीं हो जाता। ओबामा ने मिन्नीसोटा के मिनियापोलिस में अमेरिकन लेज़न की 93वीं सालाना बैठक में कहा, कुछ माह पहले हमारे सैनिकों ने उन लोगों के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी जीत हासिल की जिन्होंने 11 सितंबर को हम पर हमला किया था। अमेरिका के इतिहास में एक बड़े खुफिया और सैन्य अभियान में ओसामा बिन लादेन को न्याय के दायरे में लाया गया। उन्होंने कहा, जब तक अलकायदा परास्त नहीं हो जाता, हम चैन से नहीं बैठेंगे। अफगानिस्तान में अपना काम पूरा करने के बाद हम अगले साल गर्मियों तक 33,000 सैनिकों को वहां से बुला लेंगे। आने वाले वर्षों में और सैनिकों की वापसी होगी। ओबामा ने कहा, हमारा मिशन अब लड़ाई से समर्थन में तब्दील हो गया है। अब अफगान नागरिक अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेंगे और अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा युद्ध संभावित अंत की ओर अग्रसर होगा। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलकायदा, अमेरिका, ओबामा