वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि 30 अमेरिकी सैनिकों की जान लेने वाली हाल की हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बावजूद अफगानिस्तान में अमेरिका अपने मिशन में सफल होगा। ओबामा ने व्हाइट हाउस के संवाददाताओं से कहा, मैं जानता हूं कि हमारे सैनिक अफगान सरकार को अधिकारों का हस्तांतरण करने और अफगानिस्तान को आतंकी पनाहगाहों से मुक्त बनाने का कठिन कार्य जारी रखेंगे। हम इन पर जोर देंगे और हम सफल होंगे। ओबामा ने कहा, अमेरिकी बलों के अतिरिक्त कोई ऐसा नहीं है जो मेरे द्वारा कही गई बातों को साकार कर सके। इस सप्ताहांत हमने 30 सैनिकों को खो दिया जब उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । उन्होंने कहा उनके मारे जाने से उन जोखिमों की याद ताजा होती है जो हर दिन हमारे सैनिकों को उठाना पड़ता है । दुश्मन और खतरों के बीच हर रोज हर रात वे इस तरह के अभियानों को अंजाम देते हैं। अन्य अभियानों की तरह इस अभियान में भी उनके साथ अफगान सैनिक थे जिनमें सात की जान चली गई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ये स्त्री पुरुष उन मूल्यों के लिए अपनी जान दांव पर लगाते हैं जो हमें एक राष्ट्र के रूप में बांधते हैं। वे विभिन्न स्थानों से हैं और उनकी पृष्ठभूमि तथा धर्म में अमेरिका की व्यापक विविधता झलकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओबामा, अफगानिस्तान, अमेरिका