विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

ओबामा को 3 स्विंग राज्यों में बढ़त : सर्वेक्षण

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपने समर्थन को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार मिट रोमनी से तीन स्विंग राज्यों में आगे चल रहे हैं। मतदाताओं में हालांकि इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति है कि कौन उनके आर्थिक भविष्य के लिए बेहतर होगा।

ये नतीजे किनिपियाक विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए सर्वेक्षण से सामने आए हैं। इसके अनुसार, ओबामा को तीन राज्यों- फ्लोरिडा (45-41 प्रतिशत), ओहियो (47-38 प्रतिशत) तथा पेंसिल्वेनिया (45-39 प्रतिशत) में बढ़त प्राप्त है।

विश्वविद्यालय के सर्वेक्षण संस्थान के सहायक निदेशक पीटर ए ब्राउन ने कहा कि वर्ष 1960 से अब तक कोई भी कम से कम दो-तीन स्विंग राज्यों में बढ़त के बगैर व्हाइट हाउस नहीं पहुंचा है।

ब्राउन ने कहा, "यदि ओबामा इस बढ़त को इन तीन प्रमुख स्विंग राज्यों में चुनाव के दिन तक बरकरार रख पाते हैं तो वह पुनर्निर्वाचन के लिए आश्वस्त हो सकते हैं।"

सर्वेक्षण के अनुसार, ओबामा को महिलाओं, युवा और अफ्रीकी-अमेरिकी मतदाताओं का भी समर्थन हासिल है। इन तीन राज्यों के मतदाताओं ने ओबामा प्रशासन के उस आदेश का भी समर्थन किया, जिसके तहत अवैध रूप से यहां रह रहे आप्रवासियों को वापस उनके देश भेजा जाना है।

ब्राउन ने कहा, "पिछले साल इन स्विंग राज्यों के मतदाताओं ने कहा था कि रोमनी आर्थिक क्षेत्र में बेहतर काम कर सकते हैं। लेकिन यह सोच अब देखने को नहीं मिल रही। इन तीन राज्यों के मतदाताओं का रुझान अब इस पर मिलाजुला है कि कौन ठीक ढंग से अर्थव्यवस्था के लिए काम कर सकेगा और कौन भविष्य में उनकी व्यक्तिगत आर्थिक स्थिति के लिए ठीक होगा।"

इस बीच, फॉक्स न्यूज के बुधवार को जारी हुए सर्वेक्षण में कहा गया है कि अधिकतर अमेरिकी मतदाताओं का मानना है कि दोनों में से किसी भी उम्मीदवार के पास हालात को बेहतर बनाने की योजना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, Survey, बराक ओबामा, सर्वेक्षण, राष्ट्रपति चुनाव, Presidential Election