विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2013

ओबामा को शीघ्र आव्रजन संशोधन की उम्मीद

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अवैध आव्रजकों की समस्या से निपटने के लिए आव्रजन संशोधन के शीघ्र संपन्न होने का भरोसा है। अमेरिका में एक करोड़ 10 लाख अवैध आव्रजक हैं जिनमें दो लाख 60 हजार भारतीय शामिल हैं।

अमेरिका के दो स्पेनिश टीवी नेटवर्क टेलीमुंडो और यूनिविजन को बुधवार को दिए गए साक्षात्कार में राष्ट्रपति ने कहा कि विधिनिर्माताओं का एक दल अपने प्रस्ताव का ब्योरा तैयार करने में जुटा है।

साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में इस उम्मीद में हूं कि जब वे लोग अप्रैल के शुरू में सामने आएंगे तब हम देखेंगे कि प्रक्रिया से गुजरने के लिए एक विधेयक तैयार है।"

उन्होंने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस समस्या के समाधान के लिए ठोस समझौता हम देखेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपना कानून तैयार करा लिया है, मैं उसे रखने के लिए तैयार भी हूं, लेकिन मैं ऐसा करना जरूरी नहीं समझता।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com