वाशिंगटन:
व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को मास्को द्वारा अस्थायी शरण दिए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की योजना रद्द कर दी।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने इस मुद्दे पर हफ्तों तक चली अटकलों के बाद एक बयान में कहा कि जुलाई में शुरू हुई एक समीक्षा के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि सितंबर के शुरुआत में अमेरिका-रूस के बीच एक बैठक आयोजित करने के हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में कोई ताजा प्रगति नहीं हुई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि हालांकि अगले महीने सेंट पीटर्सबर्ग में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन में ओबामा के शरीक होने की अभी भी योजना है।
कार्नी ने कहा कि स्नोडेन को अस्थायी शरण देने का रूस का फैसला भी हमारे द्विपक्षीय संबंध की समीक्षा करने की एक वजह रही।
गौरतलब है कि स्नोडेन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी निगरानी कार्यक्रमों के अति गोपनीय ब्योरे लीक करने के आरोपी हैं।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने इस मुद्दे पर हफ्तों तक चली अटकलों के बाद एक बयान में कहा कि जुलाई में शुरू हुई एक समीक्षा के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि सितंबर के शुरुआत में अमेरिका-रूस के बीच एक बैठक आयोजित करने के हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में कोई ताजा प्रगति नहीं हुई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि हालांकि अगले महीने सेंट पीटर्सबर्ग में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन में ओबामा के शरीक होने की अभी भी योजना है।
कार्नी ने कहा कि स्नोडेन को अस्थायी शरण देने का रूस का फैसला भी हमारे द्विपक्षीय संबंध की समीक्षा करने की एक वजह रही।
गौरतलब है कि स्नोडेन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी निगरानी कार्यक्रमों के अति गोपनीय ब्योरे लीक करने के आरोपी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं