विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2011

मिस्र में हो रही है प्रगति : ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को कहा कि मिस्र अपने राजनीतिक संकट को सुलझाने की दिशा में प्रगति कर रहा है, क्योंकि सरकार और विपक्षी समूहों के बीच बातचीत जारी है। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार ओबामा ने वाशिंगटन में व्यापारिक समुदाय के बीच एक व्याख्यान देने के बाद संवाददाताओं से कहा, "जाहिर तौर पर मिस्र को एक रास्ता निकालना है और वह इस दिशा में प्रगति कर रहा है।" मिस्र के उप राष्ट्रपति उमर सुलेमान ने एक सबसे बड़े विपक्षी समूह, मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रतिनिधियों से रविवार को मुलाकात की और नवनियुक्त कैबिनेट ने सुधारों पर चर्चा के लिए सोमवार रात बैठक की। मुस्लिम ब्रदरहुड यह कहते हुए चर्चा से बाहर आ गया कि सरकार ने कोई रियायत नहीं दी। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा कि ओबामा उस प्रक्रिया की शुरुआत का जिक्र कर रहे थे, जो उस समय शुरू थी, जब उन्होंने टिप्पणी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, मिस्र, राजनीतिक संकट