विएना:
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख यूकिया अमानो ने परमाणु सुरक्षा के उपायों पर विश्व समुदाय से पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा है कि मौजूदा समय में परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार आवश्यक है। परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में अमानो ने कहा कि सुधार तभी प्रभावी हो सकते हैं, जब हर देश सुरक्षा उपायों को सही ढंग से लागू करें। अमानो ने कहा, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा उपाय भी उसी वक्त कारगर साबित होंगे, जब सभी देश इसे पूरी ईमानदारी के साथ लागू करें।