
संयुक्त राष्ट् में उत्तर कोरिया ने अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने की बात दोहराई
- उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार के इस्तेमाल पर फिर ज़ोर दिया
- संयुक्त राष्ट्र महासभा में उत्तर कोरिया ने अमेरिका से खतरे के बात कही
- उत्तर कोरिया ने इसे परमाणु धमकियों से निपटने के लिए जरूरी बताया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
संयुक्त राष्ट्र:
उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र के बहिष्कार और प्रतिबंध के बावजूद वह अपनी परमाणु क्षमता को और मजबूत करेगा. साथ ही वह उस डर और खतरे का त्याग नहीं कर सकता जो उसे परमाणु संपन्न देशों से मिलता रहा है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि यॉन्ग हो ने अपने देश के परमाणु हथियारों को अमेरिका से लगातार मिल रही 'परमाणु धमकियों' से अपनी रक्षा करने के लिए उठाया जाने वाला ईमानदार कदम बताया है. विदेशमंत्री ने कहा 'परमाणु सम्पन्न होना हमारे देश की नीति है. जब तक उत्तर कोरिया से प्रतीकूल संबंध रखने वाले परमाणु संपन्न देश हैं तब तक हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और शांति का बचाव विश्वनीय परमाणु निवारण के तहत ही किया जा सकता है.'
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया अपने राष्ट्रीय परमाणु संपन्न बल को मात्रा और गुण के स्तर पर मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा.
संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि यॉन्ग हो ने अपने देश के परमाणु हथियारों को अमेरिका से लगातार मिल रही 'परमाणु धमकियों' से अपनी रक्षा करने के लिए उठाया जाने वाला ईमानदार कदम बताया है. विदेशमंत्री ने कहा 'परमाणु सम्पन्न होना हमारे देश की नीति है. जब तक उत्तर कोरिया से प्रतीकूल संबंध रखने वाले परमाणु संपन्न देश हैं तब तक हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और शांति का बचाव विश्वनीय परमाणु निवारण के तहत ही किया जा सकता है.'
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया अपने राष्ट्रीय परमाणु संपन्न बल को मात्रा और गुण के स्तर पर मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर कोरिया, उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण, किम जोंग उन, संयुक्त राष्ट्र, North Korea, North Korea Nuclear Tests, Kim Jong Un, United Nations