विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

परमाणु हथियार 'आत्म सुरक्षा के लिए उठाया जाने वाला ईमानदार कदम' : संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया

परमाणु हथियार 'आत्म सुरक्षा के लिए उठाया जाने वाला ईमानदार कदम' : संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया
संयुक्त राष्ट् में उत्तर कोरिया ने अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने की बात दोहराई
संयुक्त राष्ट्र: उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र के बहिष्कार और प्रतिबंध के बावजूद वह अपनी परमाणु क्षमता को और मजबूत करेगा. साथ ही वह उस डर और खतरे का त्याग नहीं कर सकता जो उसे परमाणु संपन्न देशों से मिलता रहा है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि यॉन्ग हो ने अपने देश के परमाणु हथियारों को अमेरिका से लगातार मिल रही 'परमाणु धमकियों' से अपनी रक्षा करने के लिए उठाया जाने वाला ईमानदार कदम बताया है. विदेशमंत्री ने कहा 'परमाणु सम्पन्न होना हमारे देश की नीति है. जब तक उत्तर कोरिया से प्रतीकूल संबंध रखने वाले परमाणु संपन्न देश हैं तब तक हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और शांति का बचाव विश्वनीय परमाणु निवारण के तहत ही किया जा सकता है.'

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया अपने राष्ट्रीय परमाणु संपन्न बल को मात्रा और गुण के स्तर  पर मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण, किम जोंग उन, संयुक्त राष्ट्र, North Korea, North Korea Nuclear Tests, Kim Jong Un, United Nations