विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2011

भारतीय मूल का अमेरिकी दंपति धोखाधड़ी का दोषी

शिकागो: भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक और उसकी पत्नी को अवैध तरीके से मरीजों को एमफेटामाइन आधारित दवाएं देने, अवैध मौद्रिक लेनदेन में लिप्त रहने और करीब 7,50,000 डॉलर की कर चोरी का दोषी ठहराया गया है। अमेरिका में वजन घटाने वाले तीन क्लिनिकों के मालिक राकेश आनन्द और मीना आनन्द को एक संघीय ग्रांड जूरी द्वारा नियंत्रित दवाएं वितरित करने, अवैध तरीके से मौद्रिक लेनदेन करने, मनी लांडरिंग, आंतरिक राजस्व सेवा को धोखा देने का षडयंत्र रचने और कर धोखाधड़ी करने का दोषी ठहराया गया है। इलिनाइस के उत्तरी जिले के सरकारी वकील पैट्रिक जे फिट्जगेराल्ड ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की। 55 वर्षीय राकेश और 51 वर्षीय मीना शिकागो के एक उपनगर टिनले पार्क के निवासी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनआरआई, धोखाधड़ी, अमेरिका