
फाइल फोटो
फिलीपीन में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर पर फिर से कब्जा पाने की लड़ाई में कुख्यात इस्लामिक आतंकी इस्नीलॉन हैपिलॉन मारा गया. गृह मंत्री ने आज यह जानकारी दी. इस्नीलॉन हैपिलॉन अमेरिका की 'मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों' की सूची में शामिल था.
सोमालिया : आत्मघाती हमले में हो चुकी है 276 की मौत, दुनिया भर के नेताओं ने की निंदा
विदेश मंत्री डेल्फिन लोरेनजाना ने मई में मारावी शहर में हैपिलॉन के साथ हमले का नेतृत्व करने वाले एक और आतंकी का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे सैनिक इस्नीलॉन हैपिलॉन और उमर माउते को पकड़ने में कामयाब रहें. दोनों मारे गए हैं.'
वीडियो : पाकिस्तान के 7 रेेंजर ढेर
सोमालिया : आत्मघाती हमले में हो चुकी है 276 की मौत, दुनिया भर के नेताओं ने की निंदा
विदेश मंत्री डेल्फिन लोरेनजाना ने मई में मारावी शहर में हैपिलॉन के साथ हमले का नेतृत्व करने वाले एक और आतंकी का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे सैनिक इस्नीलॉन हैपिलॉन और उमर माउते को पकड़ने में कामयाब रहें. दोनों मारे गए हैं.'
वीडियो : पाकिस्तान के 7 रेेंजर ढेर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं