विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

नेपाल के प्रधानमंत्री बोले- सीमा पर नाकेबंदी खत्म होगी, तभी जाऊंगा भारत

नेपाल के प्रधानमंत्री बोले- सीमा पर नाकेबंदी खत्म होगी, तभी जाऊंगा भारत
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की फाइल फोटो
काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अगले महीने प्रस्तावित अपनी भारत यात्रा को लेकर मंगलवार को कहा कि जब तक भारत-नेपाल सीमा पर नाकेबंदी जारी है, तब तक उनका भारत जाना उचित नहीं होगा। दक्षिणी नेपाल के तराई क्षेत्र में पिछले 5 महीने से मधेसी समुदाय के लोग संविधान में बदलाव की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

नेपाली मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ओली अपने पहले विदेश दौरे पर फरवरी में भारत जाने वाले हैं, जिसकी तैयारियां की जा रही है। लेकिन वामपंथी प्रधानमंत्री ने मधेसियों की मांगों पर विचार करने में बेरुखी दिखाते हुए कहा है कि जब तक तराई की समस्या नहीं सुलझती, तब तक वे भारत का दौरा नहीं करेंगे।

मंगलवार को वरिष्ठ संपादकों के साथ अपने घर पर बातचीत करते हुए ओली ने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिनों में भारत-नेपाल सीमा से नाकेबंदी हटा ली जाएगी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जब तक तराई क्षेत्र में शांति स्थापित नहीं हो जाती, तब तक वह भारत का दौरा नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में देश की कुल 51 फीसदी जनसंख्या है, लेकिन उन्हें संसद में केवल एक तिहाई सीटें ही दी गई हैं, क्योंकि सीटों का निर्धारण जनसंख्या के आधार पर करने की बजाय क्षेत्रवार तरीके से किया गया है।

इस नए संविधान का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित 41 सीमा शुल्क दफ्तरों को बाधित कर दिया है। मधेसी आंदोलनकारियों द्वारा सीमा की नाकेबंदी करने के कारण नेपाल में ऊर्जा, जरूरी वस्तुओं, दवाइयों वगैरह की काफी कमी हो गई है। उनकी प्रमुख मांग प्रांतों के सीमांकन पर पुनर्विचार और आरक्षण के पैमाने में बदलाव करना है।

भारत ने नेपाल से मधेसी आंदोलनकारियों की मांगों पर विचार करने को कहा है। वहीं, मधेसी नेताओं ने अपने आंदोलन को जारी रखते हुए बुधवार को जिला मुख्यालय तक आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों की याद में कैंडिल मार्च निकालने की घोषणा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, के पी शर्मा ओली, भारत-नेपाल सीमा, मधेसी आंदोलन, Nepal, KP Sharma Oli, Indo-Nepal Border, Madhesi Agitation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com