
- सीतामढ़ी जिले के पंकज कुमार की नेपाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई
- पंकज कुमार अपने दर्जन दोस्तों के साथ मधुगंगा महादेव के दर्शन के लिए नेपाल गया था
- मृतक के परिजनों ने साथ गए दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है, मामले की पुलिस जांच कर रही है
पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़ा मामला सामने आया है. सीतामढ़ी जिले के एक युवक की नेपाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक पूजा करने के लिए अपने दोस्तों के साथ नेपाल गया था. परिजनों ने मामला थाने में दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे केस की जांच शुरू कर दी है.
दोस्तों की टोली के साथ गया दर्शन करने
दरअसल रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर निवासी पंकज कुमार नेपाल में एक दर्जन दोस्तों के साथ पूजा करने गए थे. वहां पंकज को पहले गोली मारी गई, फिर इसके बाद चाकू से वार किया. मृतक के परिजनों ने साथ में गए दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, उन्होंने कहा कि, 'आखिरकार पिस्टल नेपाल पहुंचा कैसे, इसे लेकर पुलिस प्रशासन में हलचल है, जो लोग इस मामले में शामिल हैं, उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'
परिजन नेपाल से लेकर आए मृतक का शव
वहीं, जब इस मामले के जानकारी के लिए सीतामढ़ी में रीगा थाना के सरकारी नंबर पर फोन किया तो फोन उठा नहीं. हालांकि परिजन शव को लाने के लिए नेपाल रवाना हो गए थे. मृतक का शव गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों का सैलाव उमड़ पड़ा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन इस मामले पर कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं.
परिजनों के अनुसार मृतक पंकज ऑटो चलाता था. पंकज मधुगंगा महादेव के दर्शन के लिए नेपाल गया था, जहां उसकी हत्या की गई. हत्या की खबर मिलने के बाद वे लोग नेपाल गए. वहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें शव दे दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं