विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2011

नॉर्वे धमाके के तार वाराणसी से जुड़े

नॉर्वे: नॉर्वे धमाके के तार अब वाराणसी से जुड़ रहे हैं। हमले में कट्टरपंथियों ने वाराणसी में बने बैज का इस्तेमाल किया था। लगभग एक साल पहले इस बैज को वाराणसी के कारीगर से बनवाया गया था। इसके लिए कट्टरपंथियों ने बैज एक्सपोर्टर असलम अंसारी को मेल के जरिए ऑर्डर भेजा था। 150 डॉलर में ये सौदा तय हुआ और कारीगरों ने दो सैंपल बनाकर भेजे थे जिसका इस्तेमाल हमले के दौरान प्रतीक चिह्न के तौर पर किया गया। मानव खोपड़ी जैसा बैज नॉर्वे के एक कट्टरपंथी एडसे ने असलम अंसारी के कारखाने से बनवाया था। मानव खोपड़ी के माथे पर इस्लाम फासिज्म और इसाई का क्रॉस था। हालांकि कट्टपंथियों ने पेमेंट कैसे की इस पर असलम अंसारी चुप हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नॉर्वे, वाराणसी, कट्टरपंथी, धमाके