फाइल फोटो
तेहरान:
उत्तर कोरिया अमेरिका से किये गये परमाणु निरस्त्रीकरण के अपने वादे के बावजूद अपने परमाणु ज्ञान को संरक्षित रखेगा. ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री री योंग हो ने अपनी तेहरान यात्रा के दौरान यह बात कहीं. संवाद समिति मेहर की रिपोर्ट के अनुसार री ने कहा, ‘‘उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक ऐतिहासिक बैठक के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त किये जाने के समझौते के बावजूद ‘‘हम अपने परमाणु विज्ञान को संरक्षित रखेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि अमेरिकी हमारे प्रति अपनी शत्रुता को नहीं छोड़ेंगे.’’
यह भी पढ़ें: वार्ता विफल होने पर ट्रंप ने द.कोरिया के साथ युद्धाभ्यास दोबारा शुरू करने की धमकी दी
उन्होंने कहा,‘‘अमेरिकियों से निपटना मुश्किल है और हमारा मुख्य उद्देश्य पूरे कोरियाई प्रायद्वीप में पूरी तरह से परमाणु निरस्त्रीकरण करना है और इसके लिए यह आवश्यक है कि अमेरिकी भी अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करें लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया है.’’
VIDEO: सिंपल समाचार : खुल जा किम किम!
री ने अपनी आधिकारिक यात्रा के तीसरे दिन ईरान की संसद के स्पीकर अली लार्जानी के साथ बैठक की थी.
यह भी पढ़ें: वार्ता विफल होने पर ट्रंप ने द.कोरिया के साथ युद्धाभ्यास दोबारा शुरू करने की धमकी दी
उन्होंने कहा,‘‘अमेरिकियों से निपटना मुश्किल है और हमारा मुख्य उद्देश्य पूरे कोरियाई प्रायद्वीप में पूरी तरह से परमाणु निरस्त्रीकरण करना है और इसके लिए यह आवश्यक है कि अमेरिकी भी अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करें लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया है.’’
VIDEO: सिंपल समाचार : खुल जा किम किम!
री ने अपनी आधिकारिक यात्रा के तीसरे दिन ईरान की संसद के स्पीकर अली लार्जानी के साथ बैठक की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं