विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2013

उत्तर कोरिया 10 अप्रैल के बाद विदेशी दूतावासों को सुरक्षा नहीं दे पाएगा

उत्तर कोरिया 10 अप्रैल के बाद विदेशी दूतावासों को सुरक्षा नहीं दे पाएगा
लंदन: उत्तर कोरिया ने ब्रिटेन को आगाह किया है कि बढ़ते मौजूदा तनाव के संदर्भ में किसी तरह का टकराव पैदा होने पर 10 अप्रैल के बाद वह विदेशी दूतावासों को सुरक्षा नहीं दे पाएगा।

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि प्योंगयोंग ने लंदन को बता दिया है कि 10 अप्रैल के बाद उनकी सरकार दूतावासों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की सुरक्षा का आश्वासन नहीं दे सकती है।

उत्तर कोरिया ने दो मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र अपने पूर्वी तट पर तैनात किए हैं। ब्रिटेन और रूस सहित कई देशों को प्योंगयोंग स्थित उनके दूतावास की सुरक्षा को लेकर एक पत्र मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, दूतावास की सुरक्षा, Embassies Security, North Korea, South Korea, US