विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2012

भूमिगत परमाणु परीक्षण की तैयारी में जुटा उत्तर कोरिया

मास्को: उत्तर कोरिया अपने तीसरे भूमिगत परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी 'योनहाप' ने रविवार को नाम उजागर न करने की शर्त पर खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया, "उत्तर कोरिया उत्तरी हामक्यांग प्रांत के पुंग्ये-री में तीसरे परमाणु परीक्षण के लिए गुप्त तैयारियां कर रहा है। यहां वह पहले दो परमाणु परीक्षण कर चुका है।"

उपग्रह तस्वीरों में अधिकारियों को पुंग्ये-री परमाणु परीक्षणस्थल पर एक नए सुरंग की खुदाई करते हुए दिखाया गया है। उत्तर कोरिया इस स्थान पर दो परमाणु परीक्षण पहला 2006 में और दूसरा 2009 में कर चुका है।

अधिकारियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि समझा जाता है कि सुरंग का निर्माण अपने अंतिम चरण में है।

ज्ञात हो कि तीन वर्ष पहले अपने परमाणु कार्यक्रम पर छह-पक्षीय निरस्त्रीकरण वार्ता से पीछे हटने वाला उत्तर कोरिया अमेरिका से खाद्य सहायता प्राप्त करने एवं वार्ता बहाली के लिए गत फरवरी में अपना परमाणु संवर्धन रोकने के साथ ही परमाणु एवं लम्बी दूरी की मिसाइल परीक्षण न करने पर सहमत हुआ था।

इस बीच, मार्च में उत्तर कोरिया ने अपने दिवंगत नेता किम इल-सुंग के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में अप्रैल में उपग्रह प्रक्षेपण की घोषणा की। उसके इस घोषणा को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है।

कई देशों ने उसके उपग्रह प्रक्षेपण की योजना की निंदा की है। अमेरिका और अन्य देशों को आशंका है कि उत्तर कोरिया उपग्रह प्रक्षेपण के बहाने लम्बी दूरी की मिसाइल का परीक्षण करने वाला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूमिगत परमाणु परीक्षण, उत्तर कोरिया, South Korea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com