विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

उत्तर कोरिया ने दी अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों पर गोला दागने की धमकी

उत्तर कोरिया ने दी अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों पर गोला दागने की धमकी
सोल: उत्तर कोरिया ने दो कोरियाई देशों को विभाजित करने वाले असैनिकीकृत क्षेत्र के भीतर युद्ध विराम वाले एक गांव में 'भड़काऊ कार्रवाई करने वाले' अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों द्वारा उपयोग किए गए प्रकाश उपकरण को गोलों से उड़ाने की धमकी दी.

नॉर्थ कोरियन पीपुल्स आर्मी ने अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों पर शुक्रवार शाम से पनमुंजम पर उत्तर कोरियाई सुरक्षा चौकियों पर प्रकाश डालकर 'जानबूझकर उकसाने' का आरोप लगाया. सेना ने एक बयान में कहा कि इन सैनिकों की कार्रवाई से उत्तर कोरियाई सैनिकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हुआ है और उनकी सामान्य निगरानी गतिविधियां बाधित हुई हैं.

इसने कहा कि इन गतिविधियों से उत्तर कोरियाई सैनिकों का गुस्सा ऐसे समय में और बढ़ा है जब पिछले सोमवार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने के चलते कोरियाई प्रायद्वीप 'युद्ध की दहलीज' पर पहुंच गया है.

उत्तर कोरियाई पीपुल्स आर्मी के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों ने पनमुंजम में दिए बयान में कहा, 'केपीए की दिशा में प्रकाश उपकरण को उत्तेजना के असहिष्णु साधन के तौर पर लिया गया है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, कोरिया, युद्ध विराम, अमेरिका, North Korea, US Troops, Floodlights, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com