विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2013

उ. कोरिया की मिसाइल टेस्ट की तैयारी, द. कोरिया ने खतरे का स्तर बढ़ाया

सोल: उत्तर कोरिया के संभावित मिसाइल परीक्षण से पहले दक्षिण कोरिया ने बुधवार को सैन्य निगरानी का स्तर बढ़ा दिया, वहीं संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने आगाह किया है कि कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती है।

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से मध्यम दूरी तक मार करने वाली दो मिसाइलों के आसन्न परीक्षण की तैयारी की है।

पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग में विदेशी राजनयिकों से कहा था कि उनके पास देश छोड़ने पर विचार करने के लिए 10 अप्रैल तक का समय है। इससे कयास लगने लगे थे कि परीक्षण बुधवार और 15 अप्रैल के किम इल सुंग के जन्मदिन समारोह के बीच निर्धारित है।

मंगलवार को उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहा है। इसने विदेशियों को दक्षिण कोरिया छोड़ने पर विचार करने की सलाह दी थी। परमाणु तनाव बढ़ने के एक और संकेत के तहत बुधवार को एक चीनी अधिकारी ने कहा था कि उत्तर कोरिया और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण सीमा को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, कोरिया विवाद, North Korea, South Korea, Pyongyang, Seoul