सियोल:
उत्तर कोरिया सम्भवत: चौथे परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के एक मंत्री ने सोमवार को दी।
दक्षिण कोरिया के यूनीफिकेशन मंत्री रयू खिलजी ने संसद में कूटनीति और एकीकरण के मसले पर आयोजित बैठक में सांसदों से कहा, "मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि ऐसे संकेत हैं।"
इससे पहले एक सांसद ने एक सूत्र के हवाले से कहा था कि उत्तरी हेम्गयांग प्रांत के पंगई-री स्थित परीक्षण केंद्र में लोगों एवं वाहनों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सांसद ने पूछा था कि कहीं यह चौथे परमाणु परीक्षण का संकेत तो नहीं है।
उत्तर कोरिया ने इससे पहले पंगई-री केंद्र पर तीन परमाणु परीक्षण किए हैं। पिछला परीक्षण 12 फरवरी को किया गया था।
क्या दक्षिण कोरिया द्वारा एक खास दूत उत्तरी कोरिया भेजा जाएगा इस सवाल पर रयू ने कहा कि यह बातचीत के जरिए राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने का मंच नहीं है और न ही विशेष दूत तनाव कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
रयू के मुताबिक दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया से बातचीत का रास्ता खुला रखा है और देश की पार्क ग्युन-हये सरकार बातचीत का रास्ता कभी बंद नहीं करेगी।
दक्षिण कोरिया के यूनीफिकेशन मंत्री रयू खिलजी ने संसद में कूटनीति और एकीकरण के मसले पर आयोजित बैठक में सांसदों से कहा, "मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि ऐसे संकेत हैं।"
इससे पहले एक सांसद ने एक सूत्र के हवाले से कहा था कि उत्तरी हेम्गयांग प्रांत के पंगई-री स्थित परीक्षण केंद्र में लोगों एवं वाहनों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सांसद ने पूछा था कि कहीं यह चौथे परमाणु परीक्षण का संकेत तो नहीं है।
उत्तर कोरिया ने इससे पहले पंगई-री केंद्र पर तीन परमाणु परीक्षण किए हैं। पिछला परीक्षण 12 फरवरी को किया गया था।
क्या दक्षिण कोरिया द्वारा एक खास दूत उत्तरी कोरिया भेजा जाएगा इस सवाल पर रयू ने कहा कि यह बातचीत के जरिए राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने का मंच नहीं है और न ही विशेष दूत तनाव कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
रयू के मुताबिक दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया से बातचीत का रास्ता खुला रखा है और देश की पार्क ग्युन-हये सरकार बातचीत का रास्ता कभी बंद नहीं करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं